अलीबाबा के फाउंडर जैक मा को चीनी सरकार ने दिया झटका, हाथ से जा सकती है एंट ग्रुप की बादशाहत, डेढ़ साल के बाद पहली बार लोगों के बीच आए नजर

दुनिया अलीबाबा के फाउंडर जैक मा को चीनी सरकार ने दिया झटका, हाथ से जा सकती है एंट ग्रुप की बादशाहत, डेढ़ साल के बाद पहली बार लोगों के बीच आए नजर

Dablu Kumar
Update: 2023-01-07 15:55 GMT
अलीबाबा के फाउंडर जैक मा को चीनी सरकार ने दिया झटका, हाथ से जा सकती है एंट ग्रुप की बादशाहत, डेढ़ साल के बाद पहली बार लोगों के बीच आए नजर
हाईलाइट
  • पिछले डेढ़ साल से लोगों की नजर से दूर हो गए थें जैक मा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्सों की लिस्ट में शामिल चीनी बिजनसमैन जैक मा पिछले डेढ़ साल से लोगों की नजर से दूर हो गए थें। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पोस्ट के हवाले से बताया है कि इस हफ्ते अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा को बैंकॉक में देखा गया था। साल 2021 में चीनी रेग्युलेटर्स ने जैक मा के एक बाद एक कंपनी पर शिकंजा कस दिया था। इसके बाद से ही जैक मा लोगों की नजरों से लापता हो गए।

जैक मा अपनी मुखरता के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर है। साल 2020 में जैक मा के लिए मुश्किलों का दौर शूरू हुआ था। जब उन्होंने शंघाई में एक भाषण के दौरान चीनी सरकार के वित्तीय नियमों की अलोचना की थी, हालांकि इसके बाद उन्होंने सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। जैक मा की इस अलोचना के बाद एंट ग्रुप के मेगा आईपीओ पर चीनी सरकार ने रोक लगा दी थी।

इंस्टाग्राम से मिली जानकारी

मिशेलिन स्टार शेफ सुपिन्या ने इंस्टाग्राम पर जैक मा की एक तस्वीर साझा की। शुक्रवार को सुपिन्या ने अरबपति जैक मा के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "हम जय फाई में आपका और आपके परिवार का विनम्रता के साथ स्वागत करने पर गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं।" बैंकॉक के स्थानीय मीडिया के अनुसार, जैक मा इस वक्त थाईलैंड में मौजूद सबसे बड़े कृषि व्यवसाय समूह चोरोन पोकफंड ग्रुप बोर्ड के चेयरमैन सुपाकित चेरावनोंट के साथ रेस्तरां में मौजूद थे। 

चीनी मीडिया ने किया खुलासा 

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, जैक मा बैंकॉक के राजदमर्नर्न स्टेडियम में बॉक्सिंग मैच का लुत्फ उठाने गए थे। इसी दौरान उन्होंने थाई मुक्केबाजी चैंपियन सोम्बत बुआकाव बंचामेक के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। ताजा खबरों के अनुसार जैक मा ने चीन की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी एंट ग्रुप की सदस्यता छोड़ दी है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जैक मा एंट ग्रुप के अध्यक्ष एरिक जिंग, पूर्व मुख्य कार्यकारी साइमन हू और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग जियांग फेंग के साथ समझौता खत्म करने वाले है।


 

Tags:    

Similar News