अमेरिका : डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन कोरोना निगेटिव

अमेरिका : डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन कोरोना निगेटिव

IANS News
Update: 2020-10-05 12:00 GMT
अमेरिका : डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन कोरोना निगेटिव
हाईलाइट
  • अमेरिका : डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन कोरोना निगेटिव

वाशिंगटन, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के 2 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वह निगेटिव पाए गए हैं।

द हिल्स न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, बाइडन के प्रचार दल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बाइडन के पर्सनल डॉक्टर केविन ओकोन्नोर ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का पीसीआर टेस्ट हुआ है, जिसमें वह निगेटिव पाए गए हैं।

बता दें, बाइडन राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लगभग 90 मिनट तक चुनावी डिबेट मंच पर देखे गए थे। वहीं चुनावी डिबेट 15, 22 अक्टूबर को होने वाला था, लेकिन ट्रंप और उनकी पत्नी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि बचे दो डिबेट कब होंगे।

एवाईवी/एसजीके

Tags:    

Similar News