पाकिस्तान संकट: पंजाब पुलिस ने गेहूं संकट के बीच किसानों पर जमकर बरसाई लाठियां, 200 से अधिक किसानों को किया गिरफ्तार

  • प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज
  • लाहौर में 200 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार
  • मरयम नवाज़ सरकार पर गेहूं नहीं खरीद करने का आरोप

ANAND VANI
Update: 2024-04-30 04:52 GMT

डिजिटल डेस्क,लाहौर।पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने गेहूं खरीद संकट के बीच सोमवार को प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया और लाहौर में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पंजाब प्रांत में गेहूं की बंपर पैदावार के बाद, किसान शिकायत कर रहे हैं कि सूबे की मरयम नवाज़ सरकार गेहूं नहीं खरीद रही है और आटा मिलें उनकी फसलों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य से कम दरों की पेशकश कर रही हैं।

आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार को आम लोगों के साथ किसानों की कोई परवाह नहीं है।गेंहू की बंपर पैदावार होने के बाद भी सरकार वहां के किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं नहीं खरीद रही है। जिसका विरोध करते हुए किसान सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया।पाकिस्तान की सरकार ने किसानों के प्रदर्शन को दबाने के लिए उन पर लाठियां भांजी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।पंजाब पुलिस ने गेहूं खरीद संकट के बीच प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया और लाहौर में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब प्रांत में आटा मिलें उनकी फसलों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य से कम दरों पर खरीद रही है।उनके पास फसलों के भंडारण की कोई व्यवस्था भी नहीं है। उनका गेंहू खराब हो सकता है। इससे चिंतित होकर किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरु किया लेकिन सरकार ने उन पर लाठियां बरसाई।

किसान इतेहाद’ के प्रवक्ता मियां उमेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ सोमवार को जब बड़ी संख्या में किसान धरना देने के लिए लाहौर में पंजाब विधानसभा की ओर जा रहे थे, तो पुलिस कर्मियों ने जीपीओ चौक, माल रोड पर उन पर हमला कर दिया और 200 से अधिक किसानों को गिरफ्तार कर लिया।” उन्होंने कहा कि पुलिस ने लाहौर में उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया।

मियां उमेर ने जानकारी दी  कि गिरफ्तार किसानों में किसान बोर्ड पंजाब (केबीपी) के अध्यक्ष मियां अब्द-उर-रशीद भी शामिल हैं। वहीं, पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने कहा कि एक राजनीतिक दल (इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) किसानों के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, ''हम इस मुद्दे पर किसी को राजनीति नहीं करने देंगे और किसानों के हितों की रक्षा नहीं करेंगे।

Tags:    

Similar News