ईरान की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक: आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना, जैश अल-अदल के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला

  • पाकिस्तान में ईरान का हमला
  • आतंकी संगठन को बनाया निशाना
  • पाकिस्तान की तरफ से नहीं आया कोई बयान

Anchal Shridhar
Update: 2024-01-16 19:09 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी समूह जैश अल-अद्ल के ठिकानों पर हमले किए। ये हमले मिसाइल और ड्रोन के जरिए किए गए। न्यूज एजेंसी एपी ने ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी के हवाले से इसकी जानकारी दी। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इस हमले को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि जैश अल-अदल एक सुन्नी आतंकवादी संगठन है जो कि पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है।

ईरान ने कबूल की हमले की बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उसकी तरफ से कहा गया है कि उसकी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने पाकिस्तान में सुन्नी बलूच आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल पर हवाई हमले किए हैं। इससे एक दिन पहले ईरान ने इराक और सीरिया स्थित आतंकी संगठनों पर भी मिसाइल से हमला किया था।

कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन जैश अल-अदल ने कुछ समय पहले पाकिस्तान से लगी ईरान की सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों पर हमले किए थे। जिसके बाद ईरान ने जवाबी हमले में आतंकी संगठन के ठिकानों को हवाई हमलों से तबाह कर दिया है। ईरान की ओर से पाकिस्तान में यह हमला उस दौरान हुआ है जब उसके विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर काकड़ ने दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉरम के मौके पर एक-दूसरे से मुलाकात की है।

बता दें कि जैश अल-अदल ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत का एक सुन्नी आतंकी संगठन है। 2003 में बने इस संगठन को पीपुल्स रेजिस्टेंस ऑफ ईरान के नाम से भी जाना जाता है। पहले इसका नाम जुंदअल्लाह था जिसे 2012 बदलकर जैश अल-अदल कर दिया गया था।  

Tags:    

Similar News