शराब की लत से खराब है सोशल मीडिया की लत, केवल 10 दिनों में छुड़वाएं

शराब की लत से खराब है सोशल मीडिया की लत, केवल 10 दिनों में छुड़वाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-19 07:48 GMT
शराब की लत से खराब है सोशल मीडिया की लत, केवल 10 दिनों में छुड़वाएं


डिजिटल डेस्क । सोसल मीडिया की बढ़ती लत से कई परिवार परेशान हैं। अक्सर बच्चे पढ़ाई-लिखाई छोड़ कर मोबाइल, लैपटॉप से चिपके रहते हैं। वहीं जो घर के बड़े हैं वो परिवार के साथ बैठकर बात करने की बजाए मोबाइल में बिजी रहते हैं। आपने कई जगह ऐसे एडवर्टाइजमेंट देखें होंगे जिनमें दावा किया जाता है वो 10 दिनों में फेसबुक और वॉट्सऐप की लत छुड़वा देंगे। आपको इन पर विश्वास नहीं हुआ होगा, लेकिन अब वाकई इंटरनेट अडिक्शन को छुड़वाने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल ने AIIMS  के राष्ट्रीय व्यसन उपचार केंद्र ने इसकी शुरुआत की है। गाजियाबाद स्थित मुख्यालय में इस खतरनाक लत को छुड़वाने की ट्रेनिंग दी जा रही है और AIIMS  दिल्ली में इसके लिए काउंसलिंग क्लासेज भी ली जा रही हैं।

 

Similar News