सही एसेसरीज बढ़ाती है खूबसूरती, बस रखें इन बातों का ख्याल

सही एसेसरीज बढ़ाती है खूबसूरती, बस रखें इन बातों का ख्याल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-27 09:41 GMT
सही एसेसरीज बढ़ाती है खूबसूरती, बस रखें इन बातों का ख्याल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अच्छे कपड़ों के साथ-साथ अच्छी एसेसरीज भी जरूरी होती हैं। एसेसरी आपकी पर्सनैलिटि में चार चांद लगाती हैं। सिंपल से आउटफिट पर भी अगर आप अच्छी एसेसरीज पहनेंगें। आजकल कैंडी कलर की जूलरी और चोकर के आकार की जूलरी काफी चलन में हैं।

 

चंकी जूलरी भड़कीली, रंगीन और चमकदार होती हैं। हाई नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग काफी जंचते हैं। कपड़े पर कढ़ाई होने या अच्छा काम या प्रिंट होने पर चंकी ईयर रिंग भी पहना जा सकता है।

 

सिंपल और ट्रेडीशनल कपड़ों पर मोती या हीरे की ज्वेलरी बेहद आकर्षक लगती हैं। ये काले रंग के कपड़े और लेदर के कपड़ों पर भी जंचते हैं।

 

रंग-बिरंगी कैंडी कलर की जूलरी जैसे कि ब्रैसलेट, रंगीन घड़ियां, प्लेन टॉप के ऊपर अच्छे लगत हैं और आपको स्मार्ट लुक देते हैं। 

 

विंटेज जूलरी बढ़िया विकल्प होते हैं। आप चाहें तो चटख रंग के ईयर रिंग या विभिन्न धातुओं से तैयार ब्रेसलेट पहन सकती हैं। स्लीप पेंडेंट नेकलेस या चेन भी चोकर की तरह ही आपके व्यक्तित्व को आकर्षक दिखा सकता है।

 

ग्लैमरस लुक के लिए आप शैंडलियर ईयर रिंग, स्टेटमेंट नेकलेस, कॉकटेल रिंग या रंगीन स्टोन लगे एसेसरीज पहन सकती हैं।

 

स्टेटमेंट नेकलेस पहनने पर ईयर रिंग पहनने से बचें या फिर सिंपल पहनें।

Similar News