महाराष्ट्र में शुरू होगी बोट एम्बुलेंस सेवा, रोगियों को होगी सुविधा

महाराष्ट्र में शुरू होगी बोट एम्बुलेंस सेवा, रोगियों को होगी सुविधा

IANS News
Update: 2020-08-09 17:30 GMT
महाराष्ट्र में शुरू होगी बोट एम्बुलेंस सेवा, रोगियों को होगी सुविधा

मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार ने प्रायोगिक आधार पर मुंबई और रायगढ़ के बीच बोट एम्बुलेंस-कम-मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है। एक अधिकारी ने यहां रविवार को यह जानकारी दी।

इस बोट (नाव) सेवा के लिए निविदा प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है, जिसकी प्रक्रिया कोविड-19 महामारी के बाद लागू हुए राष्ट्रव्यापी बंद के कारण स्थगित हो गई थी। यह नाव सेवा (सर्विस) गेटवे ऑफ इंडिया (मुंबई) और मांडवा जेट्टी (रायगढ़) के बीच चलेगी।

उद्योग राज्यमंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि नाव एम्बुलेंस एक स्पीडबोट होगी, जो मुंबई के अस्पतालों में तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता वाले रोगियों को रायगढ़ या रत्नागिरि से स्थानांतरित करने के लिए एक एम्बुलेंस के तौर पर सहायक होगी।

नाव के जरिए रोगियों को अस्पताल पहुंचाने में यह सेवा काफी लाभदायक साबित होगी, क्योंकि इन इलाकों से मुंबई स्थित अस्पताल जाने में सड़क मार्ग से जहां दो से तीन घंटे का समय लग जाता है, वहीं नाव सेवा के जरिए इस सफर को एक घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा। इससे तत्काल उपचार की जरूरत वाले रोगियों को खासकर सबसे अधिक लाभ होगा।

सरकार एक एजेंसी का चयन करेगी, जिस पर नाव व इससे जुड़े उपकरण, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य जरूरी चीजों की जिम्मेदारी होगी।

Tags:    

Similar News