अनचाहे बच्चे के लिए  कौन जिम्मेदार, पुरुष या महिला? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

अनचाहे बच्चे के लिए  कौन जिम्मेदार, पुरुष या महिला? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-19 03:46 GMT
अनचाहे बच्चे के लिए  कौन जिम्मेदार, पुरुष या महिला? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

डिजिटल डेस्क । वैसे तो प्रेग्नेंसी के लिए हर तरह से महिला को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। जैसे अगर महिला कंसीव नहीं कर पा रही है तो भी वो जिम्मेदार है और बेवक्त मां बन जाए तो भी महिला पर ही दोष मढ़ दिया जाता है। अब इसी बात पर ट्विटर पर बहस छिड़ गई है। दरसअल कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में एक महिला ब्लॉगर ने अबॉर्शन के मुद्दे पर ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है। महिला का नाम गैब्रियल ब्लेयर है, उन्होंने ट्विटर पर अबॉर्शन के मुद्दे पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा कि दुनिया भर में अनचाही प्रेग्नेंसी की वजह पूरी तरह से मर्द होते हैं। उनके इस तर्क से ट्विटर की दुनिया में हलचल सी मच गई। गैब्रियल ब्लेयर नाम की एक ब्लॉगर 6 बच्चों की मां हैं। उन्होंने ट्वीट्स की एक पूरी सीरीज ही चला दी। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि अबॉर्शन रोकने में मर्दों की दिलचस्पी बिल्कुल जीरो होती है और एक्सीडेंटल प्रेग्नेंसी के लिए पूरी तरह से वे ही जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने अपनी बात साबित करने के लिए कई तर्क भी दिए। ब्लेयर के ट्वीट्स की सीरीज पर लाखों कॉमेंट्स और लाखों लाइक्स आ चुके हैं। ये ट्वीट पिछले गुरुवार को पोस्ट किया गया था। कुछ लोगों ने ब्लेयर के तर्कों की तारीफ की तो कुछ उनसे अहमत भी नजर आए।

 

 

Similar News