बीपी बढ़ा रहा है इंटरनेट

बीपी बढ़ा रहा है इंटरनेट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-01 15:36 GMT
बीपी बढ़ा रहा है इंटरनेट

टीम डिजिटल, लंदन. दिनभर इंटरनेट पर सर्फिंग करने के बाद आप जैसे ही सामान्‍य कार्यों को करना शुरू करते हैं तो आपके दिल धड़कन बढ़ने के साथ ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है. यह ठीक उसी तरह है, जैसे ठीक उसी तरह जैसे कोई ड्रग एडिक्ट नशा छोड़ता है तो उसे यह बदलाव महसूस होता है.

ब्रिटेन की स्वानसी यूनिवर्सिटी में हुए इस रिसर्च को 144 प्रतिभागियों पर किया गया जो कि 18 से 33 साल के बीच के थे. इंटरनेट सैशन से पहले उनकी हार्ट बीट और ब्लड प्रेशर मापा गया था. रिसर्च के पहले उनकी एंग्जाइटी और इंटरनेट ऑब्सेशन का भी मूल्यांकन किया गया था. इंटरनेट सैशन के बाद, जो इंटरनेट के आदी थे, उनमें शारीरिक उत्तेजना देखी गई. उनके हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर में औसत तीन से चार प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई और कुछ मामलों में तो यह आंकड़ा दोगुना हो गया. रिसर्च में उस स्थिति की तरह एंग्जाइटी देखी गई जो कि एल्कोहल, कैनबिस और हेरोइन जैसी ड्रग्स को छोड़ने के दौरान होती है.

Similar News