Children's Day: बच्चों में विकसित करें ये आदतें, सार्थक करें बाल दिवस का असली मतलब

Children's Day: बच्चों में विकसित करें ये आदतें, सार्थक करें बाल दिवस का असली मतलब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-14 02:04 GMT
Children's Day: बच्चों में विकसित करें ये आदतें, सार्थक करें बाल दिवस का असली मतलब

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। भारत में 14 नवम्बर का दिन बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन को बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू की याद के रुप में मनाया जाता है। वे हमेशा बच्चों के बीच रहना पसंद करते थे और उन्हें सही तालीम देने की कोशिश करते थे। उनका कहना था कि आज अगर बच्चों को सही तालीम दी जाए तो उनका और हमारे देश का आने वाला कल बेहतर होगा। वहीं अगर माता पिता भी बच्चों की सफलता को पक्का कर लें तो उनका भविष्य जरुर उज्जवल होगा। बस जरुरत है, उनमें कुछ आदतें डेवलप करने की। ताकि बाल दिवस का असली मतलब सार्थक हो सके। आइए जानते हैं वे कौनसी आदतें है, जो बाल दिवस के खास मौके पर बच्चों में डेवलप करना जरुरी है। इससे आपके बच्चों का भविष्य सफल और सुरक्षित होगा। 

Tags:    

Similar News