क्या आपको भी है सनग्लासेस लगाने का शौक तो हो जाएं सावधान ! इस तरह से पहुंचा सकते हैं आपको नुकसान

लाइफस्टाइल क्या आपको भी है सनग्लासेस लगाने का शौक तो हो जाएं सावधान ! इस तरह से पहुंचा सकते हैं आपको नुकसान

Sanjana Namdev
Update: 2023-04-26 11:05 GMT
क्या आपको भी है सनग्लासेस लगाने का शौक तो हो जाएं सावधान ! इस तरह से पहुंचा सकते हैं आपको नुकसान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आ गया है। गर्मी आते ही धूप से बचने के लिए सारे लोग नए नए तरीके अपनाते हैं जिससे वे धूप से बच सकें। ज्यादातर लोगों को सनग्लासेस पहनना बेहद पसंद होता है इसलिए वे धूप से बचने के अलावा फैशन में भी सनग्लासेस का उपयोग करते हैं। शौक शौक में लोग लंबे समय तक इन्हें लगा कर रखते हैं जिनका सीधा असर उनकी हेल्थ पर पड़ता है। महिलाएं सनग्लासेस का उपयोग ज्यादा करती हैं आजकल ये उनके फैशन का एक जरुरी हिस्सा हो गया है। हम आपको बता दें कि, आपका ये शोक आपके लिए बड़ी परेशानी की वजह बन सकता है। तो चलिए जान लिजिए की किस तरह के सनग्लासेस आपके लिए बेस्ट हैं- 

सस्ते ब्रांड के सनग्लासेस का प्रयोग ना करें 
हम सोशल मीडिया पर देख कर और खुद को उनसे बेहतर दिखाने के चक्कर में सस्ते ब्रांड के सनग्लासेस का उपयोग करने लगते हैं लेकिन वो सनग्लासेस हमारी आंखो पर बुरा असर डालते है। इसलिए सनग्लास अच्छी कंपनी का ही लेना चाहिए और धूप में निकलते वक्त ही लगाना चाहिए।

सनग्लासेस हमेशा यूवी फिल्टर वाला ले 
सनग्लासेस को एक स्पेशल केमिकल लगाकर बनाया जाता है जिससे धूप फिल्टर होकर आंखों तक पहुंचती है इसलिए अगर आप अपनी आखों को यूवी किरणों से बचाना चाहती हैं तो इस बात का ध्यान रखें की आपका चश्मा यूवी फिल्टर वाला हो।

ग्लास लेंस पतले होने चाहिए या मोटे?
ऐसे लेंस का सनग्लासेस ही खरीदना चाहिए जो ज्यादा पतले हो। पतले लेंस ज्यादा रिफ्लेक्टिव होते हैं और ये सूर्य की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर आपकी आंखों की सुरक्षा करते हैं। इसलिए चश्मे को खरीदते समय इस बात का ध्यान भी अवश्य रखना चाहिए। अगर आप हेवी सनग्लास खरीदती हैं तो इससे पसीना आने की संभावना बढ़ जाती है। 

स्टील का फ्रेम ना चुने
गॉगल्स फ्रेम का मटेरियल अपने कंफर्ट के हिसाब से ही आपको सेलेक्ट करना चाहिए। आपको बता दें कि अगर आप स्टील के फ्रेम वाला सनग्लासेस लेती हैं तो स्टील के फ्रेम धूप में गर्म होकर आपकी स्किन को जला सकते है या दाग छोड़ सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप पॉलीकार्बोनेट, प्लास्टिक या नायलॉन का फ्रेम ही चुनें।

ज्यादा देर तक ना लगाएं
सनग्लासेस केवल धूप की किरणों से बचाने के लिए बनाया जाता है अगर सनग्लासेस को आप ज्यादा देर तक या आप खुद को कूल दिखाने के लिऐ पूरा दिन पहनते हैं तो आपको अपनी आखों में जलन होने जैसी समस्या होने लगेगी। नेत्र के एक्सपर्ट बताते हैं कि इन ग्लासेस के शीशों से नेचुरल रोशनी से ब्लोक हो जाती है। इसलिए इनका प्रयोग ना करें नहीं आखों की रोशनी भी जा सकती है।
 

Tags:    

Similar News