ये पांच बातें बच्चों को बनाएंगी मानसिक रूप से मजबूत 

ये पांच बातें बच्चों को बनाएंगी मानसिक रूप से मजबूत 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-16 03:39 GMT
ये पांच बातें बच्चों को बनाएंगी मानसिक रूप से मजबूत 


 

डिजिटल डेस्क । बच्चों की परवरिश करना एक मुश्किल काम है और आज के वक्त में ये और भी मुश्किल इसलिए हो गया है क्योंकि ज्यादातर मां वर्किंग हैं। टेक्नोलॉजी के इस युग में बच्चे माता-पिता दोनों से दूर रहते है, जिसका उन पर बुरा असर पड़ता है। जब तक मां-बाप को ये बात समझ आती है तब तक बच्चा मानसिक रूप से काफी बदल चुका होता है। हममें से सभी चाहते हैं कि हमारे बच्‍चे बडे़ होकर लायक बनें और साथ ही साथ वो अपने नैतिक मूल्‍य और संस्‍कार भी याद रखें। बच्‍चों का भविष्‍य बेहतर बनाने के लिए आवश्‍यक है कि बेहतर परवरिश। माता-पिता के तौर पर हमें कुछ ऐसी बातों को याद रखना होगा, जिनसे बच्‍चा मानसिक रूप से मजबूत बन सके। इनमें सबसे ज्‍यादा जरूरी 5 बातें आज हम आपको बता रहे हैं। 

 

Similar News