पेरेंट्स की खराब लाइफस्टाइल बच्चे के लिवर पर डालती है असर

पेरेंट्स की खराब लाइफस्टाइल बच्चे के लिवर पर डालती है असर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-01 03:32 GMT

डिजिटल डेस्क। एक स्टडी में ये खुलासा हुआ है कि पैरेंट्स को फैटी लिवर की बीमारी है, तो बच्चों में भी इसके होने का खतरा 7 गुना बढ़ जाता है। इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बीलियरी साइंसेज (ILBS) के पीडिऐट्रिक्स हेपेटॉलजी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने स्टडी में यह निष्कर्ष निकाला है। रिसर्च में शामिल डॉक्टर का कहना है कि माता-पिता की बीमारी का असर बच्चों पर हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि पैरंट्स अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करें। डॉक्टर का कहना है कि अगर पैरंट्स को मोटापा, डायबिटीज और दूसरी मेटाबॉलिक डिजीज हैं, तो बच्चों में नॉन ऐल्कॉहॉलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) का खतरा रहता है। 

Similar News