Valentine Day: इस खास दिन को ऐसे करें सेलिब्रेट, लेकिन रखें ये सावधानियां

Valentine Day: इस खास दिन को ऐसे करें सेलिब्रेट, लेकिन रखें ये सावधानियां

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-14 02:22 GMT
Valentine Day: इस खास दिन को ऐसे करें सेलिब्रेट, लेकिन रखें ये सावधानियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती और प्यार करने वालों को सारी उम्र भी कम पड़ जाती है। ऐसे में प्रेमियों के लिए हर साल फरवरी में आने वाला वैलेंटाइन डे बेहद खास होता है। फिलहाल सालभर के इंतजार के बाद आज  वो दिन भी आ गया, जब दिल में दबे राज उजागर होंगे। बेजुबां प्रेम की भाषा को जुबां मिलेगी, जो दो अधूरे लोगों को पूरा करेगी। आज वही खास दिन है, जब कपल्स अपनी फीलिंग्स का इजहार कर इस दिन को यादगार बनाएंगे। ये है प्यार का दिन... प्यार के इजहार का दिन, 14 फरवरी! वैलेंटाइन डे। 

यह भी पढ़े: परफेक्ट मेकअप के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, बॉयफ्रेंड की नहीं हटेगी नजर

इस दिन को लेकर सभी लोगों की अलग भावनाएं होती हैं। इस दिन को सेलिब्रेट करने का सबका अपना तरीका होता है। इस खास दिन पर कपल्स एक दूसरे को तोहफे और फूल देकर अपनी फीलिंग शेयर करेंगे। हालांकि हम इसके लिए पहले से तैयार रहते हैं कि अपने प्यार को कैसे इंप्रेस करना है, कैसे उसे गिफ्ट्स देना है। देखा जाए, तो  वैसे तो यह पश्चिमी देशों का त्योहार है, लेकिन भारत में भी इसे मनाने का अपना एक तरीका है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें...
 

Tags:    

Similar News