सर्दियों में किस तरह के पानी से धोएं बाल, ठंडा या गर्म? यहां जानिए

सर्दियों में किस तरह के पानी से धोएं बाल, ठंडा या गर्म? यहां जानिए

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-19 03:39 GMT

डिजिटल डेस्क। हमें खूबसूरत दिखाने में हमारे बाल सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। खूबसूरती बढ़ाने में बालों की अहमियत जितनी भारत में है उतनी शायद ही किसी और देश में होती हो। भारत में खूबसूरत बालों को महिलाओं के स्वस्थ शरीर और अच्छी किस्मत से जोड़ कर भी देखा जाता है। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए इनका खास ध्यान रखा जाता है। हर मौसम के हिसाब से इनकी देख-रेख भी बढ़ जाती है, लेकिन सर्दियों में इनकी देखरेख कुछ ज्यादा करनी होती है। सर्दियों के सीजन में बाल रूखे हो जाते है और झड़ने लगते हैं। इसका एक कारण होता है गलत टेम्परेचर के पानी से बालों को धोना।


सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है। वहीं इस मौसम में लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं और अपने बालों को भी गर्म पानी से ही धोते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गर्म पानी आपके बालों पर क्या असर डालता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि गर्म पानी से बाल धोने से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। हालांकि, पानी गर्म हो या ठंडा इसके अपने फायदे और नुकसान हैं। आइए जानते हैं बालों को ठंडे पानी से धोना चाहिए या गर्म पानी से।

 

 

Similar News