सड़क हादसा: बारातियों से भरी बस पलटी, 22 लोग घायल, 10 पीडि़तों को लाया गया जिला चिकित्सालय

  • सभापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ दर्दनाक हादसा
  • बारातियों से भरी बस पलटी
  • 22 लोग घायल, 10 पीड़ितों अस्पताल में भर्ती

Surbhit Singh
Update: 2024-04-29 18:25 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। सभापुर थाना अंतर्गत गुढ़वा के पास बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। लगभग 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि विष्णु साकेत निवासी टिकुरिया टोला थाना कोलगवां, की बारात रविवार शाम को बस क्रमांक एमपी 19 पी 0401 से गुढ़वा गांव में सुंदर साकेत के घर गई थी। सभी कार्यक्रम सम्पन्न कराने के पश्चात सोमवार सुबह विदाई कराई गई, वर-वधू को कार से सतना के लिए रवाना करने के बाद अन्य बाराती बस से निकल पड़े।

वापसी में हुआ हादसा

इसी दौरान लगभग साढ़े 12 बजे दानव बाबा आश्रम के पास चालक की लापरवाही से बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग खिड़कियों के कांच तोडक़र बाहर निकले और डॉयल 100 पर सम्पर्क कर मदद मांगी, तो पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंची और बचाव के प्रयास में जुट गई। दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद 10 घायल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिए गए।

इनको लाया गया अस्पताल

बस हादसे में संदीप साकेत 16 वर्ष, लक्ष्मण चौधरी 48 वर्ष, पूजा साकेत 16 वर्ष, रामलखन चौधरी 38 वर्ष, दुकौड़ीलाल चौधरी 51 वर्ष, त्रिवेणी चौधरी 46 वर्ष, सुभाष साकेत 18 वर्ष, अंशु सोधिया 14 वर्ष, विश्राम चौधरी 65 वर्ष, आलोक साकेत 10 वर्ष, रतिया साकेत 60 वर्ष, बिट्टी साकेत 45 वर्ष, शिवगनेश साकेत 8 वर्ष, प्रदीप साकेत 38 वर्ष, ज्योति वर्मा 16 वर्ष, मनीषा साकेत 16 वर्ष, गायत्री साकेत 20 वर्ष, उपेन्द्र कोरी, सतेन्द्र चौधरी, सोनू, रिक्की, बृजलाल आदि घायल हो गए, जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर पुलिस के द्वारा मझगवां एसडीएम और बिरसिंहपुर के तहसीलदार भी पहुंचे और हॉस्पिटल भी गए। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर हालचाल जाना और मेडिकल टीम को इलाज के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News