मौसम अलर्ट: नोएडा में सुबह से झमाझम बारिश, कई जगह गिरे पेड़

  • तेज हवाओं और झमाझम बारिश से कई जगहों पर जल भराव
  • पेड़ गिरने से कई जगहों पर आवागमन हुआ प्रभावित

IANS News
Update: 2023-09-15 07:41 GMT

डिजिटल डेस्क ,नोएडा। नोएडा में शुक्रवार सुबह से ही मौसम ने करवट ली है लोगों को एक तरफ तेज गर्मी और उमस से निजात मिली, तो दूसरी तरफ तेज हवाओं और झमाझम बारिश से कई जगहों पर जल भराव हो गया और कुछ जगहों पर पेड़ गिर पड़े। इसकी वजह से आवागमन भी प्रभावित हुआ।

मौसम के करवट लेते ही पारे में गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिनों तेज गर्मी और उमस के चलते लोगों का हाल बेहाल हो गया था और कई दिनों से यह उम्मीद जताई जा रही थी कि बारिश होगी और मौसम खुशनुमा हो जाएगा। नोएडा में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थी और बारिश हो रही थी। इसके चलते पारे में गिरावट तो जरूर दर्ज की गई, लेकिन कई सोसाइटियों और सेक्टरों के पास पेड़ भी टूट कर गिर पड़े। साथ ही साथ कई जगहों पर जल भराव की भी खबरें सामने आ रही हैंं, इसके चलते ऑफिस जाने वाले लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ रहा है।

तेज हवाओं के कारण जिन जगहों पर पेड़ गिरे हैं वहां पर विद्युत आपूर्ति को भी कुछ देर के लिए रोका गया है। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द गिरे हुए पेड़ों को साइड हटाकर विद्युत आपूर्ति फिर से शुरू की जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News