राजस्थान के 12 बागी कांग्रेस विधायक मानेसर के होटल में

राजस्थान के 12 बागी कांग्रेस विधायक मानेसर के होटल में

IANS News
Update: 2020-07-12 13:00 GMT
राजस्थान के 12 बागी कांग्रेस विधायक मानेसर के होटल में
हाईलाइट
  • राजस्थान के 12 बागी कांग्रेस विधायक मानेसर के होटल में

गुरुग्राम, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान कांग्रेस के 12 विधायक गुरुग्राम जिले के मानेसर स्थित पांच सितारा होटल आईटीसी ग्रैंड भारत में डेरा डाले हुए हैं। कथित तौर पर इन विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन करने का निर्णय ले लिया है।

हरियाणा भाजपा के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार, ये विधायक सचिन पायलट गुट के हैं।

लगभग 40 भाजपा विधायकों को भी इसी होटल में रखा गया है, क्योंकि शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि ये कांग्रेस के साथ जा सकते हैं।

राजस्थान और दिल्ली के प्रभावी भाजपा नेता इन विधायकों लेकर शनिवार शाम यहां पहुंचे। पायलट ने कथित तौर पर शनिवार शाम इन विधायकों से यहां मुलाकात की।

होटल प्रबंधन ने मुख्य प्रवेश द्वार से कोई 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। सफेद कपड़े में एक दर्जन से अधिक बाउंसर भी मीडिया को होटल से दूर रखने के लिए तैनात कर दिए गए हैं।

लगता है यह होटल असंतुष्ट विधायकों और नेताओं के लिए पसंदीदा बन गया है।

अप्रैल में मध्यप्रदेश के विधायकों को भी यहीं ठहराया गया था, जिसके बाद कमलनाथ सरकार विधानसभा में अल्पमत में आ गई और उसने इस्तीफा दे दिया था।

इसके पहले कर्नाटक, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ विधायकों को भी यहां स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की निगरानी में ठहरने का मौका मिल चुका है।

Tags:    

Similar News