2020 दंगे: खालिद सैफी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली 2020 दंगे: खालिद सैफी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित

IANS News
Update: 2022-12-12 12:01 GMT
2020 दंगे: खालिद सैफी की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
हाईलाइट
  • दिल्ली पुलिस ने फरवरी 2020 में सैफी को गिरफ्तार किया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली दंगों के आरोपी खालिद सैफी की निचली अदालत द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने को चुनौती देने वाली अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और रजनीश भटनागर की खंडपीठ ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।

सैफी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन और दिल्ली पुलिस के लिए विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद पेश हुए। 8 दिसंबर को प्रसाद ने हाईकोर्ट के समक्ष सैफी द्वारा दायर जमानत याचिका पर अपनी दलीलें पूरी की। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने 8 अप्रैल को सैफी की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि उनके खिलाफ आरोप प्रथमदृष्टया सही लगते हैं। दिल्ली पुलिस ने फरवरी 2020 में सैफी को गिरफ्तार किया था।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News