आरोपी आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट , एफएसएल अधिकारी और पुलिस जांच टीम तिहाड़ जेल जाएगी

श्रद्धा मर्डर केस आरोपी आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट , एफएसएल अधिकारी और पुलिस जांच टीम तिहाड़ जेल जाएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-02 03:17 GMT
आरोपी आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट , एफएसएल अधिकारी और पुलिस जांच टीम तिहाड़ जेल जाएगी
हाईलाइट
  • सवाल-जवाब को क्रॉस क्वेश्चन कर पूछा जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब का आज पोस्ट नार्को टेस्ट होगा। देर शाम एफएसएल विशेषज्ञों ने इसकी जानकारी दी। एफएसएल अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि  सुरक्षा के चलते एफएसएल की चार सदस्यीय टीम व मामले की जांच कर रहे अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंचकर आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट करेंगे। पोस्ट नार्को टेस्ट में पॉलीग्राफ टेस्ट और नारको टेस्ट में किए गए सवाल-जवाब का क्रॉस चेक किया जाएगा।  आफताब अभी तिहाड़ जेल के नंबर चार कमरे में बंद है, पोस्ट नार्को टेस्ट यहीं किया जाएगा।  

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का पोस्ट नार्को टेस्ट शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News