टीएमसी नेता की हत्या के बाद गुस्साए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कई घरों को आग के हवाले किया, आगजनी में 10 से अधिक लोगों की मौत, विपक्ष ने कानून व्यवस्था खराब होने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल टीएमसी नेता की हत्या के बाद गुस्साए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कई घरों को आग के हवाले किया, आगजनी में 10 से अधिक लोगों की मौत, विपक्ष ने कानून व्यवस्था खराब होने का लगाया आरोप

ANAND VANI
Update: 2022-03-22 08:26 GMT
हाईलाइट
  • राजनीतिक रंजिश की साजिश

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की हत्या के बाद गुस्साए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उग्र होकर कई घरों में आग लगा दी, जिसमें 10 से अधिक लोग जिंदा जल गए। हत्या के बाद हिंसा से इलाके में  तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। इलाके में भारी पुलिस तैनात है।

 

शुरूआती जांच में पुलिस किसी राजनीतिक रंजिश का हाथ बता रही है। पुलिस में अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

 

बमबारी से हुई नेता की हत्या
खबरों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के नेता और बरशल ग्राम पंचायत के उपप्रधान भादु शेख  की बम से हमला कर हत्या कर दी। ये खबर इलाके में तूफान की तरह फैल गई। और गुस्साएं टीएमसी वर्कर ने आस पास के घरों में आग लगा दी , जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। माहौल को शांत करने और काबू पाने के लिए भारी तादाद मैं पुलिस बल तैनात है। टीएमसी के कई वरिष्ठ  नेता रामपुरहाट घटनास्थल पर पहुंचकर  मौका वारदात का जायजा लेंगे।

Tags:    

Similar News