इंटरव्यू के दौरान एंकर की अंग्रेजी लाइन पर अटके बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, किसी ने किया ट्रोल तो किसी ने संभाली बात

क्यों उड़ा मजाक? इंटरव्यू के दौरान एंकर की अंग्रेजी लाइन पर अटके बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, किसी ने किया ट्रोल तो किसी ने संभाली बात

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-27 11:55 GMT
इंटरव्यू के दौरान एंकर की अंग्रेजी लाइन पर अटके बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, किसी ने किया ट्रोल तो किसी ने संभाली बात
हाईलाइट
  • मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बाबा बागेश्वर कक्षा आठवी तक पढ़े हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीते कुछ ही महीनों में देश-विदेश के करोड़ों लोगों पर अपना प्रभाव डालने में कामयाब हुए हैं। कहते हैं ना पहचान अच्छाई और बुराई दोनों तरह से बनाई जा सकती है। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा नहीं जा सकता कि उन्होंने किस तरह से अपनी पहचान बनाई है क्योंकि, जहां करोड़ों लोग उन्हें चमत्कारी मानकर पूजते हैं तो वहीं करोड़ों लोग उन पर ढोंगी होने का आरोप भी लगाते हैं। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री बीते कुछ महीनों से मीडिया चैनल्स की हेडलाइन भी बने हुए हैं। इस दौरान कई टीवी चैनल्स ने उनका इंटरव्यू भी लिया है। इसी तरह के एक टीवी इंटरव्यू में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद बाबा बागेश्वर का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। 

इंटरव्यू का क्लिप हुआ वायरल 

दरअसल, कुछ दिनों पहले बाबा बागेश्वर ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसका एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप में इंटरव्यू खत्म होने के बाद एंकर बाबा बागेश्वर की तारीफ करते हुए कहते हैं कि, धीरेंद्र जी बहुत-बहुत शुक्रिया हमसे बात करने के लिए...Thankyou very much, you are a good speaker. जिसका मतलब एंकर ने कहा, बहुत-बहुत धन्यवाद, आप एक अच्छे वक्ता हैं। इसके जवाब में बाबा बागेश्वर कहते हैं कि जय सियाराम, सनातन धर्म की जय। इसके बाद बाबा बागेश्वर को लगा कि इंटरव्यू खत्म हो गया और वह अपना हेडफोन उतारते हुए अपने बगल में बैठे व्यक्ति से पूछते हैं कि You are a good speaker का मतलब?

अंग्रेजी की वजह से बाबा का उड़ा मजाक

इंटरव्यू का यह क्लीप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस क्लीप को देखकर यूजर्स बाबा का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बाबा को अंग्रेजी नहीं आती क्या? इसके अलावा कई यूजर्स बागेश्वर बाबा के समर्थन में भी उतरे एक यूजर ने लिखा, इसे देखकर पता चला कि सफल होने के लिए अंग्रजी जरूरी नहीं है। जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, अंग्रेजी नहीं आती तो क्या हुआ धीरेंद्र शास्त्री को संस्कृत आती है। 

कितने पढ़े-लिखे हैं बाबा बागेश्वर? 

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री भले ही खूब बयानबाजी करते हैं लेकिन उन्होंने आज तक अपनी पढ़ाई को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बाबा बागेश्वर कक्षा आठवीं तक पढ़े हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि उन्होंने बीए तक की पढ़ाई की है। 

 

Tags:    

Similar News