देवास जिले में अब तक 439.22 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

देवास जिले में अब तक 439.22 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-16 10:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

देवास - जारी मानसून सत्र में दिनांक 16 जुलाई 2020 की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 439.12 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक खातेगांव में 693, सोनकच्छ में 609, उदयनगर में 473, हाटपीपल्या में 506, बागली में 425, टोंकखुर्द में 376, कन्नौद में 318, सतवास में 292 तथा देवास में 261 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई। पिछले 24 घंटों में 13.33 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज पिछले 24 घंटों में देवास में 08, टोंकखुर्द में 21, सोनकचछ में 33, हाटपीपल्या में 20, बागली में 07, उदयनगर में 16, कन्नौद में 07, सतवास में 04, खातेगांव में 04 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले साल अब तक 264.11 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 264.11 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें देवास में 199, टोंकखुर्द में 247, सोनकचछ में 311, हाटपीपल्या में 191, बागली में 356, उदयनगर में 377, कन्नौद में 147, सतवास में 272, खातेगांव में 277 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

Similar News