DGCA ने इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ाया

Flight Ban DGCA ने इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ाया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-29 07:55 GMT
DGCA ने इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ाया
हाईलाइट
  • डीजीसीए की स्पेशली अप्रूव्ड फ्लाइट पर बैन लागू नहीं
  • भारत ने पैसेंजर फ्लाइट्स पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने भारत से आने-जाने वाली इंटरनेशनल शेड्यूल्ड कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है, जो 31 अगस्त को समाप्त होने वाला था। प्रतिबंध अब 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। 

डीजीसीए ने एक सर्कुलर में कहा, "कॉम्पीटेंट अथॉरिटी मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों की अनुमति दे सकती है। प्रतिबंध इंटरनेशनल ऑल-कार्गो ऑपरेशन और डीजीसीए की स्पेशली अप्रूव्ड फ्लाइट पर लागू नहीं है। 

बता दें कि शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स को 23 मार्च, 2020 को सस्पेंड किया गया था, लेकिन महामारी के चलते करीब 15 महीनों बाद भी इसे शुरू नहीं किया जा सका है। फिलहाल आने वाले दिनों में भी इसके शुरू होने के कोई संकेत नहीं है।

Tags:    

Similar News