Monsoon Session Live : पेगासस मुद्दे पर विपक्षी दलों का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

Monsoon Session Live : पेगासस मुद्दे पर विपक्षी दलों का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-05 05:01 GMT
Monsoon Session Live : पेगासस मुद्दे पर विपक्षी दलों का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
हाईलाइट
  • विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार
  • संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा
  • संसद में छाया पेगासस और किसान आंदोलन का मुद्दा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेगासस मुद्दे पर विपक्ष के भारी हंगामे के बीच संसद को दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार को फिर से शुरू की गई। इस दौरान ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली पुरुष हॉकी टीम को संसद के दोनों सदनों में बधाई दी गई है। इसके अलावा मुक्केबाज लवलीना को भी सदन में बधाई दी गई।

Parliament Monsoon Session Live 

  • "पेगासस प्रोजेक्ट" मीडिया रिपोर्ट समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा दोपहर 3.40 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
  • राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, पेगासस राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, यह कोई जासूसी का मुद्दा नहीं है। इजराइल ने पेगासस सॉफ्टवेयर भारत को बेचा है। अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, सैन्य अधिकारियों की जासूसी करती है तो उनकी सारी जानकारी इजराइल की सरकार को मिल जाएगी।
  • लोकसभा शाम 4 बजे तक स्थगित की गई।
  • विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
  • विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
  • विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
  • विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
  • केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं। लेकिन पेगासस पर चर्चा हुई तो कांग्रेस ने मंत्री के स्टेटमेंट को फाड़ दिया। इनमें कोई गंभीरता नहीं है। क्या आज तक इन्होंने कोई सबूत दिया है कि इनका फोन टेप हुआ है? 
  • कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, पेगासस मामला देश की सुरक्षा और लोगों की निजता से जुड़ा मामला है। हम चाहते हैं कि सदन में पेगासस मामले पर चर्चा हो लेकिन सरकार कह रही है कि विपक्ष चर्चा नहीं चाहता। सरकार चर्चा से क्यों भाग रहा है?
Tags:    

Similar News