वित्त मंत्रालय की सफाई: शासकीय विभागों में भर्तियों पर कोई रोक नहीं, पहले की तरह ही दी जाएंगी सरकारी नौकरी

वित्त मंत्रालय की सफाई: शासकीय विभागों में भर्तियों पर कोई रोक नहीं, पहले की तरह ही दी जाएंगी सरकारी नौकरी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-05 18:50 GMT
वित्त मंत्रालय की सफाई: शासकीय विभागों में भर्तियों पर कोई रोक नहीं, पहले की तरह ही दी जाएंगी सरकारी नौकरी
हाईलाइट
  • राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार की सोच ज्यादा से ज्यादा प्राइवेटाइजेशन करने की
  • सरकार ने निर्देश दिए हैं कि किसी मंत्रालय या विभाग में नई पोस्ट क्रिएट न की जाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंत्रालयों और विभागों को खर्चे कम करने के निर्देश वाले सर्कुलर पर सरकार को एक दिन बाद ही सफाई जारी करनी पड़ गई। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि सरकारी पोस्ट की भर्ती पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। सरकारी एजेंसियों जैसे एसएससी, यूपीएससी, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आदि के जरिए भर्तियां पहले की ही तरह की जाएंगी। मंत्रालय ने आगे कहा कि व्यय विभाग (04 सितंबर 2020) का जो सर्कुलर है, वो पदों के निर्माण के लिए आंतरिक प्रक्रिया से संबंधित है और यह किसी भी तरह से भर्ती को प्रभावित नहीं करता है।

 

बता दें कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे में भारी वृद्धि की आशंका के चलते सरकार ने शुक्रवार को जारी सर्कुलर में कहा था कि किसी विभाग में कोई नई पोस्ट क्रिएट नहीं की जाएगी। सरकार ने मंत्रालयों/विभागों से परामर्शकों की नियुक्ति की समीक्षा करने, आयोजनों में कटौती करने और छपाई के लिए आयातित कागत का इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी थी। इस सर्कुलर पर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे। इसके बाद सरकार ने ये सफाई दी है।

नए पदों के सृजन पर रोक
मंत्रालय ने कहा था कि परामर्शकों का शुल्क तय करते समय इस बात की सावधानी बरती जाए कि इससे उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता और मात्रा प्रभावित नहीं हो। नए पदों के सृजन के बारे में कहा गया है कि इनपर प्रतिबंध रहेगा। कुछेक मामलों में व्यय विभाग की अनुमति से नए पदों का सृजन किया जा सकता है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि यदि एक जुलाई, 2020 के बाद यदि कोई नया पद बनाया गया है, जिसके लिए व्यय विभाग की मंजूरी नहीं ली गई है, और इस पर यदि नियुक्ति नहीं हुई है, तो इसे रिक्त ही रखा जाए।

सरकारी दफ्तरों को स्थायी ‘स्टाफ-मुक्त’ बनाया जा रहा: राहुल 
एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि कोविड तो बस बहाना है, सरकारी दफ्तरों को स्थायी ‘स्टाफ-मुक्त’ बनाना है। युवाओं का भविष्य चुराना है। ‘मित्रों’ को आगे बढ़ाना है।

Tags:    

Similar News