गोवा के समुंदर में मिग-29 k विमान के दुर्घटनाग्रस्त की खबर, पायलट ने कूदकर बचाई जान

मिग-29K के क्रैश गोवा के समुंदर में मिग-29 k विमान के दुर्घटनाग्रस्त की खबर, पायलट ने कूदकर बचाई जान

ANAND VANI
Update: 2022-10-12 07:04 GMT
गोवा के समुंदर में मिग-29 k विमान के दुर्घटनाग्रस्त की खबर, पायलट ने कूदकर बचाई जान
हाईलाइट
  • मिग क्रैश जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा के समुंद्र के ऊपर आसमान में उड़ रहे मिग-29 k के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। हादसे की वजह विमान में तकनीकी खराबी की बात बतायी जा रही है। हालांकि पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान से कूदकर अपनी जान बचाई, पायलट की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। आला अधिकारियों ने विमान मिग के क्रैश होने की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के ऑर्डर दे दिए गए है। 

आपको बता दें ये पहली बार नहीं है कि जब मिग 29 क्रैश हुआ हो इससे पहले नवंबर 2019 में भी  एक मिग-29K ट्रेनर विमान गोवा के एक गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उसके बाद  फरवरी 2020 में भी एक विमान मिग-29K  पक्षियों के टकराने के चलते क्रैश हो गया था।  नवंबर 2020 में एक मिग-29K दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी। जिनका शव हादसे के 11 वें दिन मिला था। जबकि एक पायलट को बचा लिया गया था।   

 

Tags:    

Similar News