पुरानी अजमेर शताब्दी या नए दौर की वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए अजमेर-दिल्ली रूट के लिए कौन-सी ट्रेन है बेहतर

शताब्दी या वंदे भारत एक्सप्रेस पुरानी अजमेर शताब्दी या नए दौर की वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए अजमेर-दिल्ली रूट के लिए कौन-सी ट्रेन है बेहतर

Raja Verma
Update: 2023-04-15 12:58 GMT
पुरानी अजमेर शताब्दी या नए दौर की वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए अजमेर-दिल्ली रूट के लिए कौन-सी ट्रेन है बेहतर

डिजिटल डेस्क,दिल्ली।  देश में पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत 2019 में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर की थी। लेकिन वहीं आज देखें तो देश के अलग-अलग रूटों पर 14 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौडने लगी हैं। जिसमें 14 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात राजस्थान को मिली है। जो दिल्ली से अजमेर तक चलती है और लगभग 450 किमी की दूरी को तय करने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। लकिन इस रूट पर पहले से चलने वाली अजमेर एक्सप्रेस भी अपने आप में कमाल है। आइए जानते है इस रूट की दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों के बारे में कि किस ट्रेन में यात्रा करना बेहतर होगा। 

हफ्ते में बुधवार को बंद रहेगी वंदे भारत

दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। जो केवल जयपुर, अलवर और गुड़गांव स्टेशन पर रुकेगी।

दिल्ली कैंट से कितने बजे रवाना होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20978 दिल्ली कैंट से शाम 6.40 बजे रवाना होकर 6.51 बजे गुड़गांव, अलवर में शाम 8.17 बजे और 11.05 बजे तक जयपुर जंक्शन पहुंचती है। इसके बाद 11.10 पर जयपुर से रवाना हो कर रात 11.55 पर अजमेर पहुंचती है। ये दिल्ली से अजमेर के बीच की दूरी तय करने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लेती है।

दिल्ली से अजमेर जाने के लिए एसी चेयर कार में आपको 1250 रु किराया देना होगा, जिसमें 308 रु केटरिंग चार्ज भी है। वहीं आप एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 2270 रुपये देने होंगे और इसमें 369 रु आपका केटरिंग चार्ज भी शामिल है। यदि यात्रा के दौरान खाना नहीं लेना चाहते तो आपसे केटरिंग के पैसे चार्ज नहीं किये जाएंगे।  

क्या है अजमेर शताब्दी की खास बात

नई दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली अजमेर शताब्दी की सबसे खास बात यह कि यह ट्रेन हफ्ते के सातों दिन चलती है। जिससे आप किसी भी दिन यात्रा कर सकते हैं। अगर इस शताब्दी ट्रेन के किराए की बात करें तो दिल्ली से अजमेर के लिए एसी चेयर कार (CC) का किराया आपको 1100 रुपये देना होगा जिसमें 125 रु केटरिंग का चार्ज भी शामिल है। वहीं अगर एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) में यात्रा करने के लिए 1775 रु खर्च करने होंगे। इसमें 175 रु का केटरिंग चार्ज भी शामिल है। अगर आप यात्रा के दौरान रेलवे का खाना नहीं खाना चाहते तो आप केटरिंग का चार्ज हटा सकते हैं।


दिल्ली से कितने बजे निकलती है अजमेर शताब्दी

यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर, 6.40 पर दिल्ली कैंट, 6.58 गुड़गांव, 7.47 रेवाड़ी, 8.47 अलवर, 9.33 बांदीकुई जंक्शन, 10.27 गांधीनगर, 10.50 जयपुर, 12.09 किशनगढ़ पर रुकते हुए, 12.55 पर अजमेर पहुंचती है।
   
दोनों ट्रेनों का तुलनात्मक अध्ययन 

बता दें कि आप अगर इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का तुलनात्मक अध्ययन करें तो दोनों में बहुत बड़ा अंतर है। वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से अजमेर के बीच की यात्रा को पूरा करने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। वहीं अजमेर शताब्दी उसी दूरी को पूरा करने में 6 घंटे 45 मिनट का समय लेती है। लगभग दोनों के समय में व1 घंटे 30 मिनट का अंतर है। अगर हम दोनों के किराये की बात करें तो वंदे भारत का एसी चेयर का किराया 1250 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2270 रूपये है। वहीं अजमेर शताब्दी का एसी चेयर कार किराया1100 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के किराये के लिए 1715 रुपये देने होंगे।  


 

Tags:    

Similar News