SCO: लाहौर में लहराया तिरंगा, दिखाया लाल किला

SCO: लाहौर में लहराया तिरंगा, दिखाया लाल किला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-15 09:22 GMT
SCO: लाहौर में लहराया तिरंगा, दिखाया लाल किला

टीम डिजिटल,बींजिग. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दावत समारोह में दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले को लाहौर के शालीमार गार्डन के रूप में दिखाया गया. एक पाकिस्तानी अधिकारी ने इसे चूक माना है.

पाकिस्तान की झांकी में था शामिल
सत्रहवीं शताब्दी के स्मारक लाल किले से सभी भारतीय प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित करते आ रहे हैं. यह पाकिस्तान की झांकी में शामिल था, जिस पर शीर्षक लिखा था, 'लाहौर में किला एवं शालीमार गार्डेन (1981).'

स्मारक पर दिख रहा था भारतीय झंडा
झांकी में शामिल पाकिस्तानी महिला ने नाम न जाहिर करने पर कहा, "यह एक गड़बड़ी है. भारतीय व पाकिस्तानी दोस्त हैं." स्मारक पर भारतीय झंडा साफ तौर पर दिख रहा था. लाल किले का निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने 17वीं शताब्दी में कराया था.

भारतीय राजनयिकों ने जताई आपत्ति
भारतीय राजनयिकों ने पाकिस्तानी समकक्षों की गलतियों की तरफ इशारा किया. इस समारोह में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी मौजूद थे. यह दावत होटल बीजिंग के वर्सीलिस हॉल में आयोजित की गई, जिसमें एससीओ के महासचिव राशिद अलिमोव भी मौजूद थे.

Similar News