मिजोरम के फाइनेंस मिनस्टर बोले, जुलाई से ही राज्य में जीएसटी

मिजोरम के फाइनेंस मिनस्टर बोले, जुलाई से ही राज्य में जीएसटी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-29 10:50 GMT
मिजोरम के फाइनेंस मिनस्टर बोले, जुलाई से ही राज्य में जीएसटी

एजेंसी, आईजोल. शुक्रवार 30 जून की आधी रात से जीएसटी लागू होने जा रहा है। इसी सिलसिले में मिजोरम के फाइनेंस और टैक्ससेशन मंत्री लालसव्ता ने कहा कि "पूरे देश में लागू होने वाली नई टैक्स प्रणाली के साथ ही हमारा राज्य भी नई कर व्यवस्था को निर्धारित तारीख पर ही लागू करेगा।

युद्धस्तर पर हो रहा काम

मंत्री लालसव्ता ने आगे कहा कि 'जीएसटी लागू करने के लिए राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में युद्धस्तर में पर काम हो रहा है। मिजोरम औऱ पूर्वोउत्तर के सभी राज्यों को जीएसटी लागू करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन नई कर प्रणाली को पूरी तरह लागू करने के लिए ये जरूरी भी हैं।

मंत्री ने आगे कहा "जीएसटी ने मुद्रास्फीति को कम किया है और सरकार को कर व्यवस्था में अधिक कुशल बनाने के लिए अपने कर संग्रहण में वृद्धि करने में मदद की है।

Similar News