रिजल्ट जारी: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित, यूपी के आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की पहली रैंक

  • यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित
  • आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की पहली रैंक

Ritu Singh
Update: 2024-04-16 09:11 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपी के आदित्य श्रीवास्तव ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल किया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (upsc.gov.in) पर देख सकते हैं। बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू राउंड 2 जनवरी से 9 अप्रैल 2024 तक चला था। प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम क्लियर करने वाले लगभग 2846 परीक्षार्थियों ने इंटरव्यू दिया था। 

आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। आदित्य इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। आदित्य के अलावा, टॉप 5 परीक्षार्थियों की सूची में अन्मेश प्रधान ने दूसरा स्थान, दोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान, सिद्धार्थ रामकुमार ने चौथा स्थान और रुहानी ने पांचवा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा बीते साल 28 मई को आयोजित की गई थी। प्रीलिम्स में कामयाब होने वाले उम्मीदवार अगले राउंड की परीक्षा में शामिल हुए थे। दूसरे राउंड की परीक्षाएं यूपीएससी ने 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की थी।

टॉपर्स की लिस्ट

1. आदित्य श्रीवास्तव

2. अनिमेश प्रधान

3. डोनुरु अनन्या रेड्डी

4. पी के सिद्धार्थ रामकुमार

5. रूहानी

6. सृष्टि डबास

7. अनमोल राठौड़

8. आशीष कुमार

9. नौशीन

10. ऐश्वर्यम प्रजापति

11. कुश मोटवानी

12. अनिकेत शांडिल्य

13. मेधा आनंद

14. शौर्य अरोड़ा

15. कुणाल रस्तोगी

16. अयान जैन

17. स्वाति शर्मा

18. वरदाह खान

19. शिवम कुमार

20. आकाश वर्मा

9 अप्रैल तक चला था इंटरव्यू

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के लगभग 15 दिन बाद परीक्षार्थियों के मार्क्स डिक्लेयर किए जाएंगे। यूपीएससी ने आईएएस, आईपीएस समेत विभिन्न सर्विसेज में सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए कुल 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें आईएएस के 180, आईपीएस के 200 और आईएफएस के 37 पद शामिल हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा तीन स्टेज (प्री, मेन्स और इंटरव्यू) में करवाई जाती है। पहले स्टेज को क्लियर करने के बाद ही परीक्षार्थी दूसरे स्टेज में भाग ले पाते हैं। सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2023 प्री के बाद मेन्स क्लियर करने वाले 2846 परीक्षार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। 2 जनवरी को इंटरव्यू राउंड की शुरूआत हुई थी। 9 अप्रैल को आखिरी राउंड का इंटरव्यू लिया गया और आज 16 अप्रैल को परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News