Ind VS pak: टी-20 में आज भिड़ेंगी महिला टीमें, जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगा भारत

Ind VS pak: टी-20 में आज भिड़ेंगी महिला टीमें, जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगा भारत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-11 07:32 GMT
Ind VS pak: टी-20 में आज भिड़ेंगी महिला टीमें, जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगा भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराने के बाद आज (रविवार) भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। दोनों टीमों की तुलना की जाए तो टीम इंडिया भारी पड़ती नजर आ रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में हरमनप्रीत ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 51 गेंदों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे। टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा था। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को लक्ष्य से 34 रन पहले ही रोक दिया था।

 

बता दें कि अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें टी-20 मैच में 10 बार भिड़ चुकी हैं। इन 10 मैंचों में भारत ने 8 बार तो पाकिस्तान ने 2 बार जीत हासिल की है। रविवार को होने वाले इस मैच में भारत अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखना चाहेगा। भारत को अपने ओपनिंग पार्टनरशिप पर ध्यान दने की जरूरत है। पहले मैच में स्मृति मंधाना (2) और तानिया भाटिया (9) अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई थीं, इसलिए इस मैच में स्मृति मंधाना के साथ सीनियर खिलाड़ी मिताली राज से ओपनिंग करवाई जा सकती है। 

 

पहले मैच में हारने के बाद पाकिस्तान की टीम इस मैच के जरिए वापसी करना चाहेगी। अपने पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों 52 रन से हार गई थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 113 रन ही बना पाई थी।

 

 

Similar News