सीएम शिवराज ने किया चरण पादुका योजना का शुभारंभ, किसानों के लिए 1 हजार करोड़ के कोष का एेलान

सीएम शिवराज ने किया चरण पादुका योजना का शुभारंभ, किसानों के लिए 1 हजार करोड़ के कोष का एेलान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-01 08:15 GMT
सीएम शिवराज ने किया चरण पादुका योजना का शुभारंभ, किसानों के लिए 1 हजार करोड़ के कोष का एेलान

डिजिटल डेस्क,सतना। सतना के बरौंधा में आयोजित तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। सम्मेलन में सीएम शिवराज ने चरण पादुका योजना का शुभारंभ करते हुए अपने हाथों से तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते चप्पल पहनाए और पानी की बॉटल भेंट की। प्रतीकात्मक तौर पर बोनस बांटते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल प्रदेश में 500 करोड़ का बोनस वितरित किया जाएगा।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार जल्दी ही 1 हजार करोड़ से मूल्य स्थिरीकरण कोष भी बनाएगी। लघु वनोपज की खरीदी के लिए वन विभाग बरौंधा,कौहारी,पछीत और पाथरकछार में 4 खरीदी केंद्र खोलेगा। अभियान चलाकर गरीबों के नाम बीपीएल सूची में जोड़े जाएंगे। पाथरकछार, झजरहा तालाब,कंदर, भियामऊ और गहोखर तालाब से सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान सीएम ने एलान किया कि चुआ, झरी और बरौंधा के हाईस्कूल को हायर सेकंडरी और नरदहा स्कूल को हाईस्कूल का दर्जा दिया जाएगा। इस मौके पर वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार, उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सांसद गणेश सिंह, मेयर ममता पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, और वरिष्ठ बीजेपी नेता कमला चतुर्वेदी मौजूद रहे।

Similar News