राममंदिर मुद्दे पर कोर्ट हंस की तरह चुनकर करेगा फैसला : वेदांती

राममंदिर मुद्दे पर कोर्ट हंस की तरह चुनकर करेगा फैसला : वेदांती

IANS News
Update: 2019-10-09 15:00 GMT
राममंदिर मुद्दे पर कोर्ट हंस की तरह चुनकर करेगा फैसला : वेदांती

इटावा, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने बुधवार को यहां कहा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट एक हंस तरह ही अपना फैसला सुनाने वाला है।

हिन्दू सेवा समिति के श्रीराम की प्रतिमा स्थापना समारोह में यहां हिस्सा लेने पहुंचे वेदांती ने कहा कि हिंदू सुप्रीम कोर्ट में आस्था रखते हैं। इसीलिए जिस तरह हंस चुनकर निर्णय करता है, उसी तरह सुप्रीम कोर्ट भी दूध का दूध करके फैसला सुनाने वाला है।

राम जन्म भूमि न्यास के सदस्य रामविलास वेदांती ने कहा, आज भी देश का 80 फीसद मुसलमान अयोध्या में राम मंदिर बनाने के पक्ष में है। कई लोग अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए सामान लेकर गए थे, उनसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा गया है।

वेदांती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के हाथ में रिपोर्ट पहुंच चुकी है, और सुप्रीम कोर्ट 17 नवम्बर से पहले राम मंदिर पर फैसला सुना सकती है।

उन्होंने कहा कि इटावा में श्रीराम की मूर्ति की स्थापना हो रही है, और इसके बाद अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति की स्थापना होगी।

वेदांती ने आगे कहा कि पीओके (पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्मीर) भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा।

Similar News