भारत को अपने चंद्रमा मिशन पर गर्व है : हरसिमरत कौर

भारत को अपने चंद्रमा मिशन पर गर्व है : हरसिमरत कौर

IANS News
Update: 2019-09-09 14:30 GMT
भारत को अपने चंद्रमा मिशन पर गर्व है : हरसिमरत कौर
चंडीगढ़, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने यहां सोमवार को कहा कि भारत ने अपने चंद्रमा मिशन प्रयासों से इतिहास बनाया है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

सरकार के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कौर ने कहा, बिना किसी विदेशी सहायता के हमारे वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-2 को चंद्रमा की सतह पर उतारने का प्रयत्न किया। यह कुछ ऐसा है, जिस पर हमें गर्व है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समावेशी विकास और समाज के निर्बल तबके को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही सरकार ने देश को वैश्विक शक्तियों की लीग में शामिल किया है।

मीडिया से बात करने से पहले उन्होंने यहां सरकार द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती फैसलों को लेकर 100 दिन की साहसिक पहल और निर्णायक कार्रवाई शीर्षक से बुकलेट जारी की।

--आईएएनएस

Similar News