राहुल ने अनुच्छेद 370 हटाने को सत्ता का दुरुपयोग बताया (लीड-1)

राहुल ने अनुच्छेद 370 हटाने को सत्ता का दुरुपयोग बताया (लीड-1)

IANS News
Update: 2019-08-06 13:31 GMT
राहुल ने अनुच्छेद 370 हटाने को सत्ता का दुरुपयोग बताया (लीड-1)
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला गया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चुने हुए प्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर, संविधान का उल्लंघन कर और जम्मू एवं कश्मीर को बांट कर राष्ट्रीय एकीकरण नहीं किया जा सकता है। यह देश यहां रहने वालों से बना है, जमीन से नहीं।

उन्होंने कहा, इस प्रकार से कार्यकारी शक्ति का दुरुपयोग करके हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला गया है।

राहुल का यह बयान सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद सामने आया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे राज्यसभा द्वारा पास कर दिया गया।

--आईएएनएस

Similar News