राष्ट्रीय: नीतीश, राबड़ी सहित बिहार विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली। विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।

IANS News
Update: 2024-05-07 06:38 GMT

पटना, 7 मई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली। विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण में विधानसभा कोटे से निर्वाचित सदस्य, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

शपथ लेने वालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू के खालिद अनवर, सैयद फैसल अली, भाजपा की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन एवं भाकपा माले की शशि यादव ने शपथ ली।

नवनिर्वाचित सदस्यों को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुभकामनाएं दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News