समाज: देहरादून में 12 बच्चों की बिगड़ी तबियत, इलाज के बाद सभी ठीक

देहरादून के एक स्कूल में मंगलवार को एक शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें अचानक 12 बच्चों की तबियत बिगड़ने से हड़कंप मच गया।

IANS News
Update: 2024-05-07 11:01 GMT

देहरादून, 7 मई (आईएएनएस)। देहरादून के एक स्कूल में मंगलवार को एक शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें अचानक 12 बच्चों की तबियत बिगड़ने से हड़कंप मच गया।

बच्चों ने शिविर में आयरन फॉलिक एसिड का डोज लिया था। बच्चों को पेट दर्द, उल्टी की शिकायत हुई। सभी को दून अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के बाद सभी ठीक हो गए।

दून अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मुकेश उपाध्याय ने बताया कि शिविर में आयरन फॉलिक एसिड के डोज से 12 बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। सभी बच्चों को दून अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था। सभी की स्थिति स्थिर होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि हर दवा को कुछ साइड इफेक्ट होता है। जरूरी दवाई लिखकर दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News