राजनीति: ‘बहुत तकलीफ होती है’, बजट का 15 फीसद हिस्सा मुस्लिमों को देने के पीएम के आरोप पर बोले राशिद अल्वी
महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने मुस्लिमों को केंद्रीय बजट में 15 फीसद हिस्सा आवंटित करने का फैसला किया था, लेकिन उस समय विपक्ष में बैठी भाजपा के विरोध की वजह से तत्कालीन सरकार इसे धरातल पर नहीं उतार पाई। इस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है।
नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने मुस्लिमों को केंद्रीय बजट में 15 फीसद हिस्सा आवंटित करने का फैसला किया था, लेकिन उस समय विपक्ष में बैठी भाजपा के विरोध की वजह से तत्कालीन सरकार इसे धरातल पर नहीं उतार पाई। इस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस आरोप को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताया है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री की ऐसी बातें बहुत तकलीफ देती हैं। आखिर कांग्रेस के किस नेता ने यह कहा है? क्या कांग्रेस के मेनिफेस्टो में यह कहा गया है? 55-56 सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद आखिर कांग्रेस ने बजट का कितना हिस्सा मुस्लिमों को दिया? मोदी साहब यही सोचते हैं कि किस तरह देश के लोगों को भड़काया जाए। किस तरह हिंदू-मुस्लिमों के बीच वैमनस्य पैदा किया जाए?“
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री को सामने आकर यह बताना चाहिए आखिर उनके पास यह आंकड़ा कहां से आया? मुझे उम्मीद है कि आगे पीएम मोदी सच बोलेंगे।“
राशिद अल्वी ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट को भी गलत बताया। उन्होंने कहा, ”किसी भी महिला के साथ ऐसी अभद्रता बर्दाश्त की सीमा से बाहर है।“
कांग्रेस नेता ने कहा, “स्वाति मालीवाल को सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए। उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|