राष्ट्रीय: सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, 18 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट थाना पुलिस और दो बदमाशों के बीच शनिवार तड़के मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी पर 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-03 10:44 GMT

सहारनपुर, 3 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट थाना पुलिस और दो बदमाशों के बीच शनिवार तड़के मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी पर 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

देहात पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि बेहट थाना की पुलिस दाऊदपुरा गांव के पास पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया। लेकिन, दोनों भागने लगे। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी करवाई में एक बदमाश अब्दुल सत्तार उर्फ काना गोली लगने से घायल हो गया।

हालांकि, एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News