अपराध: स्क्रैप माफिया रवि काना की महिला मित्र से पूछताछ करेगी पुलिस, 24 घंटे की मिली रिमांड

सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना की महिला मित्र काजल को एक बार फिर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने जा रही है। जिला न्यायालय ने 24 घंटे का रिमांड स्वीकृत किया है।

IANS News
Update: 2024-05-09 12:52 GMT

ग्रेटर नोएडा, 9 मई (आईएएनएस)। सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना की महिला मित्र काजल को एक बार फिर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने जा रही है। जिला न्यायालय ने 24 घंटे का रिमांड स्वीकृत किया है।

पुलिस को शुक्रवार दिन के 12 बजे से शनिवार दिन के 12 बजे तक का समय मिला है। इस दौरान ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बंद काजल झा को पुलिस अपने सेफ हाउस में लेकर जाएगी। इससे पहले भी काजल झा से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। उस पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे थे।

दरअसल, स्क्रैप माफिया रवि काना की रिमांड बीते सोमवार को खत्म हो गई है। कोर्ट ने रवि काना की 5 दिन और काजल झा की एक दिन की रिमांड पुलिस को दी थी, जो 1 मई से शुरू होकर 6 मई को खत्म हुई थी। इस दौरान रवि काना से पुलिस ने कई सवाल पूछे थे। उसके पॉलिटिकल कनेक्शन समेत अन्य संबंधों को खंगाला गया था। पुलिस रवि काना को देहरादून तक भी लेकर गई थी।

पुलिस को रवि काना की दिल्ली में कोठी समेत अन्य संपत्तियों का पता चला है। इस दौरान काजल झा के जेपी ग्रीन आवास पर मिले प्रॉपर्टी के अहम कागजातों को भी पुलिस अहम सबूत मान रही है। रिमांड के दौरान जब पुलिस रवि काना को देहरादून में उसके आवास ले गई थी तो वहां पर 10 लाख कैश और 9 ट्रकों की जानकारी मिली थी। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

गौरतलब है कि स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा को थाईलैंड से प्रत्यर्पण के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया था। रवि काना के गिरोह के कई सदस्य और उसकी पत्नी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। लेकिन, रवि काना और उसकी महिला मित्र लगातार फरार चल रहे थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News