शिक्षा: छत्तीसगढ़ पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, 3597 परीक्षार्थी सफल

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 3,597 परीक्षार्थी सफल रहे हैं, जो मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-22 06:39 GMT

रायपुर, 22 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 3,597 परीक्षार्थी सफल रहे हैं, जो मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

राज्य लोक सेवा आयोग ने 17 सेवाओं के लिए कुल 242 पदों के लिए 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी।

इस परीक्षा में निर्धारित पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया गया है। इस तरह कुल 3,597 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाया गया है।

राज्य लोक सेवा आयोग के अनुसार अब मुख्य परीक्षा 24, 25, 26 तथा 27 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा में चिन्हित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News