राजनीति: प्रियंका गांधी ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना, मैनिफेस्टो को लेकर कही ये बात

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को गुजरात के बनासकांठा और कर्नाटक के दावणगेरे व हावेरी में जनसभा को संबोधित करेंगी। इस दौरे से पहले अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र की खूबियों का बखान किया है।

IANS News
Update: 2024-05-04 05:50 GMT

नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को गुजरात के बनासकांठा और कर्नाटक के दावणगेरे व हावेरी में जनसभा को संबोधित करेंगी। इस दौरे से पहले अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र की खूबियों का बखान किया है।

प्रियंका गांधी ने अपने पोस्ट में कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादों का जिक्र किया है और यह भी कहा है कि अगर इस बार केंद्र की सत्ता में अगर कांग्रेस आती है, तो इन सभी वादों को पूरा किया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में कहा, “देश की जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और आर्थिक तंगी से राहत चाहती है। कांग्रेस का न्याय-पत्र इन्हीं जन भावनाओं की अभिव्यक्ति है। गरीब महिलाओं को 1 लाख, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी, हर नागरिक को 25 लाख का बीमा समय की जरूरत है। जनता इस बात को समझ चुकी है और कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है।“

इससे पहले भी प्रियंका महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी और आर्थिक तंगी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल चुकी हैं। उनका कहना है कि जब से बीजेपी ने केंद्र की कमान अपने हाथों में संभाली, तब से देश में लोग त्रस्त हैं।

अब तक लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। पांच चरणों के मतदान शेष हैं। चार जून को नतीजों की घोषणा होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News