दुर्घटना: मुंबई में विशालकाय होर्डिंग के नीचे मलबे से दो और शव बरामद

मुंबई में इस सप्ताह के आरंभ में जिस जगह पर विशालकाय होर्डिंग गिरा था, वहां से दो और शव बरामद किये गये हैं। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-16 03:09 GMT

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। मुंबई में इस सप्ताह के आरंभ में जिस जगह पर विशालकाय होर्डिंग गिरा था, वहां से दो और शव बरामद किये गये हैं। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।

बरामद शवों में एक पुरुष और एक महिला का है। दोनों बुरी तरह सड़ी-गली अवस्था में मिले हैं। उनकी पहचान मनोज चंसोरिया (60) और अनीता चंसोरिया (59) के रूप में हुई है।

गत 13 मई को विशालकाय होर्डिंग गिरने के बाद आज चौथे दिन भी चेद्दा नगर इलाके में बचाव कार्य जारी रहा। बुधवार को बचाव कार्य के दौरान मलबे से कई वाहन बरामद किये गये जिससे मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

इस हादसे से मुंबई के लोग सदमे में हैं। शहर में रेलवे की जमीन से इतर 1025 छोटे-बड़े होर्डिंग हैं।

बीएमसी ने सभी अवैध और 40 फुट गुना 40 फुट के मंजूर आकार से बड़े होर्डिंग हटाने की कवायद शुरू कर दी है।

नगर निकाय ने मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे को भी उनकी जमीनों पर सभी अवैध होर्डिंग की तत्काल पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए नोटिस दिये हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News