राष्ट्रीय: बिहार एनडीए और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में शामिल भाजपा और जदयू के उम्मीदवारों ने बुधवार को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-14 10:52 GMT

पटना, 14 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में शामिल भाजपा और जदयू के उम्मीदवारों ने बुधवार को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

कांग्रेस के प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी नामांकन दाखिल कर दिया।

भाजपा की ओर से भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

इसके अलावा जदयू के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले संजय कुमार झा ने भी अपना नामांकन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।

इधर, कांग्रेस के प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया। बिहार से राज्यसभा की छह सीटों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जिसमें जदयू और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की दो-दो तथा भाजपा और कांग्रेस की एक-एक सीट शामिल है।

जिन सांसदों का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होगा, उनमें जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े भाजपा के सुशील कुमार मोदी राजद के मनोज कुमार झा और अशफाक करीम और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News