लोकसभा चुनाव 2024: बस्तर में मंच पर पीएम मोदी को महिलाओं ने भेंट में दिया मोटा अनाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर के आमाबाल में भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने मंच पर पीएम मोदी का मोटे अनाज से स्वागत किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-08 11:58 GMT

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर के आमाबाल में भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने मंच पर पीएम मोदी का मोटे अनाज से स्वागत किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जिस मंच से पीएम जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, वहां मंच पर पहुंचकर महिलाएं उन्हें मोटा अनाज भेंट कर उनका स्वागत कर रही हैं। वहीं, मंच से पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप को याद किया।

उन्होंने कहा कि बलिराम कश्यप की जन्मस्थली और कर्मस्थली आने पर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। शायद यहां कोई क्षेत्र ऐसा नहीं होगा। जहां मैंने और बलिराम कश्यप ने एक साथ दौरा नहीं किया हो। हम एक साथ प्रवास करते थे। संगठन के कार्य के लिए निकलते थे। स्वभाविक है कि बलिराम कश्यप ने जो तपस्या और पुरुषार्थ किया है, उसी का परिणाम है, हम सबने आप सबका इतना विश्वास प्राप्त किया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश और आदिवासी कल्याण के लिए बलिराम कश्यप हर पल जागरूक रहते थे। जितना हो सके आदिवासियों के हितों के लिए काम करने का प्रयास करते थे। बस्तर ने मुझे और भाजपा के हर कार्यकर्ता को अपना आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखी है और आज भी यहां दूर-दूर से इतनी विशाल संख्या में आप लोग आशीर्वाद देने आए हैं।

बता दें कि पीएम मोदी बलिराम कश्यप को अपना गुरु मानते हैं। उनका जन्म 11 मार्च 1936 में बस्तर संभाग के भानपुर में हुआ था। वह पेशे से शिक्षक थे। बलिराम कश्यप जनसंघ की विचारधारा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर सियासत की ओर अपना रुख किया। साल 1972 में वह पहली बार विधायक बने थे।

साल 1998, 1999, 2004 और 2009 तक वह लोकसभा सांसद रहे।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, ''2014 से पहले लाखों करोड़ रुपये के घोटाले होते थे। कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपया निकलता था और सिर्फ 15 पैसे गांव में पहुंचते थे। बीच के 85 पैसे कांग्रेस खुद लूट लेती थी। मैंने कांग्रेस की लूट की इस व्यवस्था को बंद कर दिया है। भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं। आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस हीं कैंसिल कर दिया है।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News