लोकसभा चुनाव 2024: छठे चरण के लिए झारखंड की चार सीटों पर चुनावी प्रक्रिया शुरू

झारखंड में चार लोकसभा सीट -- रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह में सोमवार को 11 बजे नोटिफिकेशन जारी होने के साथ चुनावी प्रक्रिया का आगाज हो गया। इन सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे। यहां 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 9 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

IANS News
Update: 2024-04-29 07:49 GMT

रांची, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड में चार लोकसभा सीट -- रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह में सोमवार को 11 बजे नोटिफिकेशन जारी होने के साथ चुनावी प्रक्रिया का आगाज हो गया। इन सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे। यहां 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 9 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

देश में लोकसभा के छठे और झारखंड में तीसरे चरण की इन चार सीटों पर कुल 82 लाख मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे। फिलहाल ये चारों सीटें एनडीए के कब्जे में हैं।

खास बात यह है कि “इंडिया” गठबंधन ने इन सभी सीटों पर इस बार नए चेहरों को टिकट दिया है। इस फेज में रांची सीट पर भाजपा के प्रत्याशी संजय सेठ लगातार दूसरी बार संसद पहुंचने की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि उनके मुकाबले में “इंडिया” गठबंधन की ओर से कांग्रेस की ओर से यशस्विनी सहाय को मैदान में उतारा गया है।

वह इस सीट से तीन बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की पुत्री हैं और इसके पहले उनका सीधे तौर पर राजनीति से वास्ता नहीं रहा है।

जमशेदपुर सीट पर मौजूदा भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो तीसरी बार मैदान में हैं और उनका मुकाबला झामुमो के समीर मोहंती से है। समीर इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।

खास बात यह कि दोनों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा में रहकर एक साथ राजनीति की है।

गिरिडीह सीट पर एनडीए गठबंधन के अंतर्गत मौजूदा सांसद आजसू पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी दूसरी बार मैदान में हैं और उन्हें “इंडिया” गठबंधन की ओर से झामुमो के विधायक मथुरा महतो एवं निर्दलीय जयराम महतो की ओर से चुनौती मिल रही है।

धनबाद में भाजपा ने मौजूदा सांसद पीएन सिंह की जगह बाघमारा क्षेत्र के विधायक ढुल्लू महतो को उतारा है। उनके मुकाबले में “इंडिया” गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने अनुपमा सिंह नामक बिल्कुल नए चेहरे को प्रत्याशी बनाया है। वह बेरमो के कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह की पत्नी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News