राजनीति: 'बीजेपी नहीं करेगी आरक्षण खत्म', कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का हमला

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर कांग्रेस मुसलमानों को दे देगी।

IANS News
Update: 2024-04-29 09:39 GMT

हमीरपुर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर कांग्रेस मुसलमानों को दे देगी।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहेब का सिर्फ़ उत्पीड़न ही नहीं किया, बल्कि एससी-एसटी और ओबीसी का हक भी मारा है।”

अनुराग ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान हमीरपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “जहां-जहां कांग्रेस सत्ता में आई, वहां इन्होंने दलित समुदाय का हक छीनकर मुसलमानों को दिया। यही नहीं, कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को अपमानित और प्रताड़ित कर उन्हें भारतीय राजनीति से बेदखल करने का भी प्रयास किया। इसके विपरीत, मोदी सरकार ने बाबा साहेब के सम्मान में संविधान दिवस मनाया। उनके सम्मान में राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “मैं अपने सभी अनुसूचित जाति के भाइयों-बहनों से कहना चाहूंगा कि अगर मोदी सरकार को आरक्षण में बदलाव करना होता, तो पिछले 10 सालों में कर चुकी होती। एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण हर हाल में जारी रहेगा।”

इसके साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हर दिन झूठ बोलने में नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। अब कांग्रेस कितना गिरेगी? कांग्रेस को जनता ने वोट देने से मना कर दिया है, इसलिए अब वह अनुसूचित जाति के लोगों के बीच भ्रम फैला रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News