राजनीति: दिल्ली के एलजी से मिले राजकुमार आनंद, केजरीवाल सरकार पर उठाए सवाल

दिल्ली के कल्याण समाज मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजकुमार आनंद ने गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की।

IANS News
Update: 2024-05-02 08:55 GMT

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के कल्याण समाज मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजकुमार आनंद ने गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं, जिसके चलते उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। राजकुमार आनंद ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने उन अधिकारियों से काम कराया है, जिन पर आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया जाता रहा है कि ये अधिकारी भाजपा से मिले हुए हैं और काम नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने उन अधिकारियों से वैसे लोगों के लिए एक स्कीम बनवाई, जो बिस्तर से उठ नहीं पाते हैं। मैंने अधिकारियों से बात करके 80 फीसदी से ज्यादा अपंग लोगों को एक अटेंडेंट और मिनिमम वेज मिलने को लेकर स्कीम बनवाई। हमने सबकुछ करवाकर फाइल को साइन करने के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा, जो अभी तक पेंडिंग है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News