लोकसभा चुनाव 2024: देवेंद्र फडणवीस ने प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाने का किया स्वागत

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया।

IANS News
Update: 2024-05-04 09:17 GMT

नागपुर, 4 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से बार-बार प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाने की मांग कर रही थी। उन्होंने यह मांग मानने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे प्याज की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी जिससे किसानों को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार तथा वह खुद प्याज के निर्यात को मुक्त कराने की कोशिश कर रहे थे। हमने केंद्र सरकार को किसानों को होने वाले नुकसान के बारे में बताया था।

बता दें कि केंद्र सरकार से शनिवार को प्याज निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया। हालांकि इस संबंध में जारी अधिसूचना में अगले आदेश तक न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन की शर्त रखी गई है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है और निर्यात को मुक्त करने से सबसे ज्यादा फायदा राज्य के किसानों को होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News